Greno News https://grenonews.live Tue, 08 Apr 2025 02:39:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 PNB ग्राहक हो जाए सावधान, 10 अप्रैल से पहले कराना होगा KYC, ये है पूरी प्रक्रिया https://grenonews.live/2025/04/08/pnb-customers-should-be-careful-kyc-will-have-to-do-it-before-10-april/ https://grenonews.live/2025/04/08/pnb-customers-should-be-careful-kyc-will-have-to-do-it-before-10-april/#respond Tue, 08 Apr 2025 02:39:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143529 अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। बैंक ने अपने ग्राहकों से 10 अप्रैल 2025 तक Know Your Customer (KYC) अपडेट करने की अपील की है। यह प्रोसेस भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के तहत किया जा रहा है और उन खाताधारकों के लिए अनिवार्य है, जिनका KYC 31 मार्च 2025 तक अपडेट नहीं हुआ है।

KYC अपडेट कैसे करें?

अगर आपको अपना KYC अपडेट करना है, तो आप नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

बैंक ब्रांच पर जाकर – अपने पहचान पत्र, पता प्रमाण, हाल की फोटो, PAN कार्ड/फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर (अगर पहले नहीं दिया गया हो) लेकर अपने नजदीकी PNB शाखा में जाएं और KYC अपडेट करवाएं।

PNB ONE ऐप के जरिए – घर बैठे ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग (IBS) से – PNB की ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें और KYC अपडेट का ऑप्शन चुनें।

रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के माध्यम से – अपने होम ब्रांच को KYC डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।

KYC अपडेट नहीं किया तो क्या होगा?

अगर ग्राहक 10 अप्रैल 2025 तक KYC अपडेट नहीं करवाते हैं, तो वह अपने खाते से कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक खाते पर अस्थायी रोक लगा दी जाएगी, जिससे आप न तो पैसे जमा कर पाएंगे और न ही निकाल सकेंगे।

KYC स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका KYC अपडेट है या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें—

PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें।

पर्सनल सेटिंग्स में जाकर KYC स्टेटस चेक करें।

अगर अपडेट की जरूरत होगी, तो स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा।

PNB ONE ऐप से eKYC कैसे करें?

PNB ONE ऐप में लॉगिन करें।

KYC स्टेटस चेक करें।

अगर अपडेट की जरूरत हो, तो दिए गए निर्देशों का पालन करके KYC अपडेट करें।

KYC क्या होता है और क्यों जरूरी है?

KYC यानी Know Your Customer एक बैंकिंग प्रक्रिया है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की पहचान को सत्यापित करता है। इसका मकसद धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल क्राइम को रोकना है।

PNB ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि KYC अपडेट करने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अज्ञात स्रोत से फाइल डाउनलोड न करें। अगर कोई संदेह हो, तो अपनी नजदीकी PNB ब्रांच में जाकर या PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी लें।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/08/pnb-customers-should-be-careful-kyc-will-have-to-do-it-before-10-april/feed/ 0
RCB ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया, क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 4 विकेट, रजत पाटीदार रहे मैच के हीरो https://grenonews.live/2025/04/08/rcb-defeated-mumbai-in-a-thrilling-match-krunal-pandya-took-4-wickets-silver-patidar/ https://grenonews.live/2025/04/08/rcb-defeated-mumbai-in-a-thrilling-match-krunal-pandya-took-4-wickets-silver-patidar/#respond Tue, 08 Apr 2025 02:12:22 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143526 आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 12 रनों से मैच हार गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच जीत सकती है लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने अंतिम लम्हों में कमाल प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला दी. आरसीबी के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि इस टीम ने पूरे 10 साल के बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया है.

आरसीबी की तीसरी जीत

आरसीबी की ये इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. वो अंक तालिका में नंबर तीन पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम चौथा मैच हारी है और वो 8वें स्थान पर है. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. हेजलवुड और यश दयाल को 2-2 विकेट मिले.

हार्दिक-तिलक की मेहनत बेकार

मुंबई इंडियंस एक वक्त मैच में आ गई थी और इसकी वजह हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारी थी. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए. तिलक ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. लेकिन ये पारियां भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी.तिलक वर्मा के बाद हार्दिक पंड्या के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की हार तय हो गई. मुंबई ने 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या का विकेट खोया और फिर आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को मैच जिता दी.

आखिरी ओवर में क्या हुआ

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 19 रनों की दरकार थी. आरसीबी ने स्पिनर क्रुणाल पंड्या को ओवर दिया, जिन्होंने पिछले ओवर में 19 रन लुटाए थे. ये एक बड़ा रिस्क था लेकिन तिलक वर्मा ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी नमन धीर का विकेट लेकर मैच ही खत्म कर दिया.

]]>
https://grenonews.live/2025/04/08/rcb-defeated-mumbai-in-a-thrilling-match-krunal-pandya-took-4-wickets-silver-patidar/feed/ 0
दमोह का फर्जी हार्ट सर्जन; ढाई महीने में की 15 हार्ट सर्जरी, 7 की मौत, प्रयागराज में गिरफ्तार https://grenonews.live/2025/04/08/damohs-fake-heart-surgeon-arrested-15-heart-surgery-7-in-two-and-a-half-months-arrested-in-prayagraj/ https://grenonews.live/2025/04/08/damohs-fake-heart-surgeon-arrested-15-heart-surgery-7-in-two-and-a-half-months-arrested-in-prayagraj/#respond Tue, 08 Apr 2025 01:06:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143523 मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में कार्यरत फर्जी डॉक्टर एनजॉन केम उर्फ डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होते ही पुलिस टीमों का गठन किया गया था. जांच के दौरान आरोपी के प्रयागराज में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा. पुलिस आरोपी को लेकर दमोह रवाना हो गई है और उसके सुबह तक पहुंचने की संभावना है. वहां पहुंचकर उससे पूछताछ की जाएगी और आगे की जांच की जाएगी.

दरअसल, मध्य प्रदेश के दमोह में मिशनरी संस्थान द्वारा संचालित एक अस्पताल पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए थे. दमोह के रहने वाले दीपक तिवारी नाम के शख्स ने यह आरोप शहर के एक अस्पताल पर लगाया था. आरोप है कि अस्पताल में जनवरी और फरवरी माह में आए रोगियों का गलत व्यक्ति द्वारा इलाज किया गया, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. दीपक तिवारी नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में एक शख्स ने खुद को लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एनजॉन केम बताया था और जनवरी-फरवरी में 15 लोगों का दिल का ऑपरेशन किया. इसमें से बाद में 7 लोगों की मौत हो गई.

मामले ने तूल पकड़ा तो मालूम चला कि डॉक्टर का नाम एनजोन केम नहीं नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है. राष्ट्रीय मनवाधिकार आयोग को लिखी चिट्ठी में दीपक तिवारी ने आरोप लगाया है कि ‘मिशन अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में जितने लोगों कि मृत्यू हुई है, उसकी सूचना भी संबंधित थाने या अस्पताल चौकी को नहीं दी गई है. साथ हीं गलत इलाज से मृत व्यक्तियों के परिजनों को समझा बुझाकर उनसे मोटी फीस वसूल कर उन्हें बिना पोस्टमार्टम कराये शव वापिस कर दिया गया.

मिशन अस्पताल में कार्यरत डॉ. एन जॉन केम ने स्वयं को विदेश से डिग्रियां हासिल करने का दावा किया था. जब इसकी पड़ताल की गई तब ज्ञात हुआ कि नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव उर्फ डॉ. एन जॉन केम भारत और विदेशो में अस्पष्ट अतीत वाला व्यक्ति है और इसने यूनाईटेड किंगडम के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन केम के नाम का दुरुपयोग किया है. प्रो. (एमेरिटस) ने ईमेल के जरिए बूम (समाचार पत्र) को बताया कि नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव उनकी पहचान चुरा रहा हैं. वहीं, शिकायतकर्ता दीपक तिवारी ने मांग की थी कि अस्पताल में हुई मौतों का आंकड़ा इकट्ठा कर मामले की जांच हो और आरोपी डॉक्टर के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज कर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए.

]]>
https://grenonews.live/2025/04/08/damohs-fake-heart-surgeon-arrested-15-heart-surgery-7-in-two-and-a-half-months-arrested-in-prayagraj/feed/ 0
वाराणसी में युवती के साथ बर्बरता, 7 दिनों में 23 लोगों ने किया दुष्कर्म https://grenonews.live/2025/04/08/in-varanasi-23-people-raped-the-woman-in-7-days/ https://grenonews.live/2025/04/08/in-varanasi-23-people-raped-the-woman-in-7-days/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:53:36 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143519 उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया. आरोप है कि आरोपियों ने युवती को नशा कराया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की.

बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी. युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला. राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ गलत काम किया.

नशा देकर 23 लोगों ने किया युवती से गैंगरेप

अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में गलत हरकत की. फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया. वहां नशा कराकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया.

इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया. युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई.

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इनमें 12 की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में हैं, पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.

इस घटना पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि 23 में से 12 ज्ञात और 11 अज्ञात के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

]]>
https://grenonews.live/2025/04/08/in-varanasi-23-people-raped-the-woman-in-7-days/feed/ 0
मेरठ हत्याकांड में नया खुलासा, 25 दिन की गर्भवती निकली मुस्कान, अब जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं https://grenonews.live/2025/04/08/new-disclosure-in-meerut-murder-case-25-days-pregnant-smile-will-now-get-these-facilities-in-jail/ https://grenonews.live/2025/04/08/new-disclosure-in-meerut-murder-case-25-days-pregnant-smile-will-now-get-these-facilities-in-jail/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:40:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143516 मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी पिछले 18 दिनों से जेल में बंद है, अब गर्भवती पाई गई है. 5 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुलाया. 7 अप्रैल को डॉ. कोमल द्वारा की गई जांच में मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई.

जेल में मिल सकती है जमानत?

भारतीय कानून के तहत, गर्भवती महिलाओं को मानवीय आधार पर जमानत दिए जाने का प्रावधान है. कई मामलों में दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस तरह के मामलों में राहत दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुस्कान को जमानत मिल सकती है, हालांकि अंतिम निर्णय कोर्ट ही लेगा.

हत्या की वजह: तंत्र नहीं, प्रेम प्रसंग

पुलिस जांच में साफ हो गया है कि सौरभ की हत्या के पीछे कोई तांत्रिक कारण नहीं था, बल्कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल शुक्ला के बीच अफेयर था. सौरभ ने जब तलाक का निर्णय लिया और पंचायत भी विफल रही, तो आखिरकार 3 मार्च की रात उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद 4 मार्च को नीला ड्रम खरीदा गया, जिसमें शव को डालकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया गया. 18 मार्च को मुस्कान ने हत्या का खुलासा किया.

जेल में सुधार के प्रयास

जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखना शुरू किया है और साहिल खेती में जुटा है. दोनों की नशे की लत छुड़ाने में नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टरों की मदद ली गई. जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान की नियमित जांच की जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

सवाल उठाने वाली बातें

मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं:
बच्चे का पिता कौन है?
बच्चे के जन्म के बाद उसका पालन-पोषण कौन करेगा?
क्या मुस्कान ने साहिल से जेल जाने से पहले शादी की थी?
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जेल जाते वक्त मुस्कान ने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसने साहिल से विवाह किया हो.

मासूम बेटी पीहू का भविष्य?

सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू, इस वक्त अपने दादा-दादी के साथ रह रही है। अब मां के जेल में होने और गर्भवती होने की स्थिति में इस बच्ची का मानसिक और सामाजिक भविष्य भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस की चार्जशीट लगभग तैयार है और जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी। वहीं मुस्कान का अल्ट्रासाउंड भी कराया जाएगा ताकि गर्भ की स्थिति स्पष्ट हो सके।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/08/new-disclosure-in-meerut-murder-case-25-days-pregnant-smile-will-now-get-these-facilities-in-jail/feed/ 0
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को लगाई फटकार, कहा- कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है https://grenonews.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police-the-rule-of-the-law-has-completely-collapsed/ https://grenonews.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police-the-rule-of-the-law-has-completely-collapsed/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:30:17 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143513 सुप्रीम कोर्ट से यूपी पुलिस को बड़ी फटकार लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी दीवानी मामले में आपराधिक कानून लगाने पर की है।

किस बात पर यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार?

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने पुलिस महानिदेशक और गौतमबुद्ध नगर जिले के एक थाना प्रभारी को हलफनामा दाखिल कर यह बताने को कहा कि एक दीवानी मामले में आपराधिक कानून क्यों लागू किया गया। न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा- ‘‘उत्तर प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदलना स्वीकार्य नहीं है।’’

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती

पीठ ने उस वक्त नाराजगी जताई जब एक वकील ने कहा कि प्राथमिकी इसलिए दर्ज की गई, क्योंकि दीवानी विवादों के निपटारे में लंबा समय लगता है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यूपी में जो हो रहा है, वह गलत है। हर रोज दीवानी मामलों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। यह बेतुका है, केवल पैसे न देने को अपराध नहीं बनाया जा सकता। हम आईओ (जांच अधिकारी) को कठघरे में आने का निर्देश देंगे। आईओ गवाह के कठघरे में खड़े होकर आपराधिक मामला बनाएं…यह आरोपपत्र दाखिल करने का तरीका नहीं है। आईओ को सबक सीखने दें। सिर्फ इसलिए कि दीवानी मामलों में लंबा समय लगता है, आप प्राथमिकी दर्ज कर देंगे और आपराधिक कानून लगा देंगे?’’

नोएडा से जुड़ा है मामला

शीर्ष अदालत ने नोएडा के सेक्टर-39 स्थित संबंधित थाने के जांच अधिकारी को निचली अदालत में गवाह के रूप में उपस्थित होने और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का औचित्य बताने का निर्देश दिया। पीठ आरोपी देबू सिंह और दीपक सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ आपराधिक मामला रद्द करने से इनकार किए जाने के खिलाफ वकील चांद कुरैशी के माध्यम से दायर की गई थी। शीर्ष अदालत ने नोएडा की निचली अदालत में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी, लेकिन कहा कि उनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला जारी रहेगा। नोएडा में दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police-the-rule-of-the-law-has-completely-collapsed/feed/ 0
शक… नफरत और कत्ल: हथौड़े से बिगाड़ा इंजीनियर पत्नी का खूबसूरत चेहरा… फिर काटा गला; सामने आया बर्बरता का सच https://grenonews.live/2025/04/07/doubt-hatred-and-slaughtered-hammer-the-beautiful-face-of-the-engineer-wife-again-cut-the-throat/ https://grenonews.live/2025/04/07/doubt-hatred-and-slaughtered-hammer-the-beautiful-face-of-the-engineer-wife-again-cut-the-throat/#respond Mon, 07 Apr 2025 13:20:50 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143508 नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-15 में स्थित शुक्रवार दोपहर को तीन मंजिला मकान में सिविल इंजीनियर महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति नुरुल्लाह हैदर है। इंजीनियर महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने वहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पति के हथौड़े के पहले वार के बाद महिला कोमा में चली गई थी। इसके बाद भी महिला पर सिलसिलेवार तरीके से हथौड़े से वार किया गया। इतना ही नहीं आरोपी पति ने पत्नी का चाकू से भी गला रेत डाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हैमरेज होने की भी पुष्टि हुई है।

क्या था पूरा मामला?

नोएडा पुलिस के अनुसार, पिछले दिनों नुरुल्लाह हैदर की उसकी पत्नी आसमां से झगड़ा हुआ। रिश्तेदारों ने आकर मामले को शांत कराया। लेकिन रिश्तेदारों के जाने के बाद जब पति-पत्नी की दोबारा लड़ाई हुई तो पति नुरुल्लाह हैदर ने पत्नी आसमां की हत्या करने की ठान ली। शुक्रवार दोपहर आसमां करीब एक बजे पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रही थीं। उसी दौरान नुरुल्लाह हैदर वहां पहुंचा। हथौड़े और चाकू से वार कर दिया। आसमां की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद थाना सेक्टर-20 पहुंचा और वारदात करने की बात पुलिसकर्मियों के सामने कबूल कर ली। इसके बाद थाना फेज-1 पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। महिला का अंतिम संस्कार हत्या के अगले दिन ही कर दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को ही घटना में इस्तेमाल चाकू और हथौड़े को बरामद किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर में चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी। इसके बाद मौत हुई। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने जो स्वीकार किया, वह चौंकाने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सोई हुई थी। वह किचन से चाकू लाया और उसकी गर्दन रेत दी। खून तेजी से बहने लगा। फिर कमरे में रखें हथौड़े से ताबड़तोड़ सिर और चेहरे पर कई वार किए। जब वह आश्वस्त हो गया कि पत्नी मर गई है। इसके बाद ही कमरे से बाहर निकला।

शनिवार को भी आरोपी पति के चेहरे पर कोई पछतावा या अफसोस नहीं दिखा। आरोपी पति यही कहता रहा कि वह पत्नी से मोबाइल पर ज्यादा लोगों से बात करने से मना करता था। पुलिस ने थाना फेज-1 में बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी नुरुल्लाह हैदर ने बताया कि वह 10 साल से बेरोजगार है।

पत्नी आसमां एमएनसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं। इस वजह से आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थीं। इससे वह गुस्से में था। शुक्रवार को जब लड़ाई हुई तो आरोपी ने सोचा कि रोज-रोज की कलह से अच्छा है कि पत्नी को खत्म कर दिया जाए। उसने यह भी कहा कि आसमां के मोबाइल पर अक्सर अनजान नंबर से कॉल आती थी। यह उसे पसंद नहीं था। इसके लिए उसने कई बार पत्नी को मना भी किया था।

अक्सर होता था दोनों में झगड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आसमां और नुरुल्लाह में अक्सर झगड़ा होता रहता था। आरोपी पत्नी पर शक करता था। एमएनसी में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर कार्यरत आसमां का यह जवाब होता था कि वह ऑफिस से जुड़े काम के सिलसिले में किसी से फोन पर बात करती हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए बहन एवं उनके पति और अन्य रिश्तेदार आए थे। आसमां ने तब कहा था कि इनका शक खत्म नहीं हो रहा है।

पुलिस पूछताछ के दौरान वह कई बार यह बोला कि पत्नी के मोबाइल पर फोन आते थे। इस हत्याकांड के बाद पूरा परिवार बिखर गया है। दोनों बच्चे मौसी के साथ चले गए हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सामने आए तथ्यों और साक्ष्य को चार्जशीट में दर्ज किया जाएगा।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/07/doubt-hatred-and-slaughtered-hammer-the-beautiful-face-of-the-engineer-wife-again-cut-the-throat/feed/ 0
Greater Noida में महिला को बिरयानी ऑर्डर करना पड़ा महंगा, हिरासत में रेस्तरां संचालक; ये है पूरा मामला https://grenonews.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/ https://grenonews.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/#respond Mon, 07 Apr 2025 13:12:00 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143505 शहर के ग्रेटर नोएडा इलाके में एक महिला को ऑनलाइन बिरयानी मंगवाना महंगा पड़ गया। दरसअल, महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर करते हुए वेज बिरयानी मंगाई थी। हालांकि रेस्टोरेंट ने वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी भेज दी। खाना रिसीव करने के बाद महिला ने इसमें से उस बिरयानी को थोड़ा सा खा भी लिया। इसके बाद उसे पता चला कि यह नॉनवेज बिरयानी है। इसके बाद महिला ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

नवरात्रि पर भेजी नॉनवेज बिरयानी

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत गार्डन सोसाइटी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली छाया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। वीडियो में उसने बताया कि नवरात्रि में उसने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, जो लखनवी कबाब पराठा रेस्टोरेंट से ऑर्डर की गई थी। बिरयानी पैक होकर आ गई और उसने थोड़ी बिरयानी को खा लिया, तब उसे पता चला कि वह वेज नहीं नॉनवेज बिरयानी थी। उसमें नॉनवेज के पीस भी निकले। छाया शर्मा ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

महिला ने वीडियो में सुनाई आपबीती

पीड़ित महिला ने वीडियो में पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है। वीडियो में महिला ने रोते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिसरख पुलिस इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि महिला के द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियो में बताया गया कि वेज की जगह उसे नॉनवेज खाना भेजा गया। इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/feed/ 0
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा पर रवाना, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा https://grenonews.live/2025/04/07/president-draupadi-murmu-portugal-and-slovakia-will-take-part-in-various-programs/ https://grenonews.live/2025/04/07/president-draupadi-murmu-portugal-and-slovakia-will-take-part-in-various-programs/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:44:05 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143502 नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की अपनी दो देशों की राजकीय यात्रा के पहले चरण में रविवार को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन के लिए रवाना हुईं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाक गणराज्य की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर रवाना हुईं। यह पिछले 25 से अधिक वर्षों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा इन दोनों देशों की पहली राजकीय यात्रा है। इन यात्राओं से यूरोपीय संघ के दो महत्वपूर्ण भागीदारों के साथ भारत के बहुआयामी संबंधों का और विस्तार होगा।’

पुर्तगाल की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू यूरोपीय देश के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा से मुलाकात करेंगी और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगी। वह पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जोस पेड्रो एगुइर-ब्रैंको से भी मुलाकात करेंगी। किसी भारतीय राष्ट्रपति की पुर्तगाल यात्रा 27 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है। यह ऐसे समय हो रही है जब भारत और पुर्तगाल राजनयिक संबंधों की पुनः स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। भारत और पुर्तगाल के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में आधुनिक और गतिशील साझेदारी में बदल गए हैं। यह यात्रा पुर्तगाल के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को और गति प्रदान करेगी।

स्लोवाकिया में राष्ट्रपति मुर्मू देश के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी और प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। भारत के किसी राष्ट्रपति की 29 साल में यह पहली स्लोवाकिया यात्रा होगी। राष्ट्रपति की यह राजकीय यात्रा भारत, पुर्तगाल और स्लोवाकिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत और व्यापक बनाने का अवसर प्रदान करेगी और भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को भी मजबूत करेगी।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/07/president-draupadi-murmu-portugal-and-slovakia-will-take-part-in-various-programs/feed/ 0
बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन https://grenonews.live/2025/04/07/the-wave-of-mourning-in-bollywood-world-the-mother-of-this-actress-died/ https://grenonews.live/2025/04/07/the-wave-of-mourning-in-bollywood-world-the-mother-of-this-actress-died/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:34:11 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143499 नई दिल्ली। अभी फिल्म इंडस्ट्री मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती थीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पिछले 13 दिन से वह ICU में भर्ती थीं। जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत का पता चला तो वह सब कुछ छोड़ मुंबई वापस आ गई थीं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार

मगर रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि जैकलीन की मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से आयोजित किया जाएगा, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी। फिलहाल, जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

मां के लिए छोड़ दिया था IPL

जैकलीन फर्नांडिस 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी (IPL 2025) में परफॉर्मेंस देने वाली थीं। मगर मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वह वापस मुंबई आ गई थीं और उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दी थी। बता दें कि जब एक्ट्रेस की मां अस्पताल में भर्ती थीं, तब किक में उनके साथ काम कर चुके सलमान खान (Salman Khan) भी उनसे मिलने गए थे।

जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग मूवीज

बात करें जैकलीन के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में नजर आई थीं। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की एक लिस्ट है। वह अजय देवगन के साथ रेड 2, वेलकम टू द जंगल और वेलकम 5 में नजर आने वाली हैं।

]]>
https://grenonews.live/2025/04/07/the-wave-of-mourning-in-bollywood-world-the-mother-of-this-actress-died/feed/ 0